अली हसनैन आब्दी फ़ैज़
फिरोजाबाद/उत्तर प्रदेश यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार हर तरह के कदम उठाने को तैयार है,सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रदेश के 1535 थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। परंतु तमाम तरह के दावों और सोशल मीडिया पर प्रचार के बाद यूपी में महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे अपराधी भयमुक्त होकर अपराध कर रहे हैं और फिर भी प्रदेश के शोहदों को मानो पुलिस का कोई खौफ ही नहीं है।
ताजा घटना फिरोजाबाद की है,यहां एक नाबालिग छात्रा की 3 बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना छेड़छाड़ का विरोध करने के बाद अंजाम दी गई पुलिस जांच कर रही है ये तीनों बदमाश उसे स्कूल से आते-जाते छेड़ते थे। जिस दिन महिला सुरक्षा पर लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदेशभर के थानों को संबोधित किया उसी शुक्रवार की शाम को जब छात्रा ने बदमाशों की अभद्रता का जवाब देने की कोशिश की तो देर रात उसके घर में घुसकर तीनों आरोपियों ने छात्रा की हत्या कर दी।
यह घटना उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर क्षेत्र के प्रेम नगर का है,यहां के डाक बंगला गली नंबर 2 में रहने वाली 12वीं की छात्रा जब स्कूल से लौट रही थी तो रास्ते में खड़े तीन शोहदों ने उस पर अभद्र टिप्पणी की। महिला शक्ति के प्रचार से प्रेरित छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए इसका जवाब भी दिया,उसकी इस हिम्मत का हर्जाना छात्रा को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा।तीनों शोहदे देर रात उसके घर पहुंचे और छात्रा के सर में गोली उतार दी,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग जब छत से नीचे पहुंचे तो छात्रा को मृत पाकर उन्होंने पुलिस को फोन किया।
मौके पर पहुंचे एसएसपी ने पिता की तहरीर लेने के बाद जल्दी ही मामले पर कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। परंतु तब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर भाग चुके थे पुलिस का कहना है कि वो पूरे मामले की जांच कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेंगे और न्यायिक कार्रवाई करेंगे।
सूत्रीय जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है वह घटना में संलिप्त होने के कारण उनसे गहन पूछताछ चल रही है उच्च अधिकारियों ने दावा किया कि घटना का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा परंतु प्रश्न यह उठता है कि पुलिस की थी सतर्कता और मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद प्रदेश में अपराधियों के हौसले क्यों बुलंद हैं और इनका अपराधिक दुस्साहस और मनोबल कैसे बढ़ रहा है!