बाराबंकी। शहर की हर दिल अजीज शख्सियत सैयद मोहम्मद युसुफ का जौनपुर से पहले सड़क हादसे में घायल होने से लखनऊ ट्रामा सेंटर में निधन हो गया।
मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, मंत्री पारसनाथ यादव,विधायक शादाब फात्मा समेत सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर परिजनों को पुरसा
दिया। मगरिब के नमाज के उपरान्त शहर राजकमल स्थित कब्रिस्तान में उन्हें
सुपुर्देखाक किया गया।
मालूम हो जिले में अपनी मिलनसारी और गरीबों के गम व खुशी में शरीक होकर दिल में जगह बनाने वाले जौनपुर के जामिया इमाम जाफरे सादिक मंे कार्यरत थे कल लखनऊ के संगीत नाटक कला अकादमी में उलेमा बुद्धजीवी कान्प्रेंस में शिरकत करने के लिए आये थे शाम चार बजे वापस जौनपुर से पहले उनकी गाड़ी सफारी और बस में हुई टक्कर में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। इनमें
से चार लोग जिनमें मौलाना मनाजिर और सैयद मोहम्मद यूसुफ समेत सफारी का चालक व मदरसे के छात्र लखनऊ ट्रामा सेंटररेफर किये गये। चारबाग पहुंचते ही सैयद मोहम्मद यूसुफ की अचानक तबियत ज्यादा खराब हो जाने से ट्रामासेंटर पहुंचकर निधन हो गया। सैयद मोहम्मद यूसुफ के निधन की खबर पाकर सैकड़ों लोग ट्रामा सेंटर पहुंच गये। यहां स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन व मंत्री पारसनाथ यादव व विधायक शादाब फात्मा ने पहुंचकर परिजनों को पुरसा दिया। पोस्टमार्टम के मलका जहां कीकर्बला में कफन व गुस्ल के उपरान्त
जनाजा बाराबंकी के गुलाम अस्करी हाल स्थित आवास पर लाया गया। जहां नमाजेजनाना के उपरान्त राजकमल कब्रिस्तान में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सुपुर्देखाक किया गया। सैयद मोहम्मद यूसुफ अपने पीछे दो बेटियां छोड़ गये। वहीं सांसद पीएल पुनिया, पहुंचकर परिजनों को पुरसा दिया।
इस मौके पर मौलाना सफ़दर मेहदी .के अलावा मौलाना इब्ने अब्बास मौलाना असीम
हुसैन ,मौलाना मोहम्मद रज़ा जैदपुरी मौजूद थे