लखनऊ। अवाम को चाहिए कि वह सियासी पार्टियों की चाल को समझें, जितने लोग दंगे में मरेंगे, उतना पार्टियों का फायदा होगा। सोमवार को एक समारोह में कानपुर आये शिया मौलाना कल्बे जव्वाद ने ये बात कही।
मौलाना ने कहा कि मुजफ्फरनगर का दंगा अफसोसनाक है, बेगुनाह मारे जा रहे हैं। सियासी पार्टियां उसे रोकने के बजाय बढ़ावा देकर उसपर राजनीति कर रही हैं।
मौलाना ने कहा कि जनता को समझना होगा कि पार्टियां अपने फायदे के लिए आपस में कैसे लड़ा रही हैं, छोटे से मामले को भी दंगे का रूप दे देते हैं, जनता किसी के बहकावे में न आये।