वॉशिंगटन। इराक और सीरिया में हिंसक गतिविधियों में सक्रिय आईएसआईएस, दुनिया का सबसे अमीर आतंकी संगठन बन गया है। एक समाचार एजेंसी ने अमेरिकी खुफिया एजेंसियों और एक्सपर्ट्स के हवाले से बताया कि आईएसआईएस की हर दिन की कमाई करीब 18 करोड़ रुपए (तीन मिलियन अमेरिकी डॉलर) है।
रिपोर्ट के अनुसार, तेल की तस्करी, मानव तस्करी, डकैती और फिरौती, आईएसआईएस की कमाई का मुख्य जरिया है। पिछले कुछ समय से संगठन काफी मजबूत हुआ है। इससे पहले यह संगठन, खाड़ी देशों से मिलने वाली आर्थिक मदद पर निर्भर था।
बताया जा रहा है कि इतिहास में किसी भी आतंकी संगठन ने इतने बड़े पैमाने पर अपनी ताकतें नहीं बढ़ाई। इराक और सीरिया के 11 तेल क्षेत्रों पर आईएसआईएस का कब्जा है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार, आमतौर पर करीब 100 अमेरिकी डॉलर में एक बैरल तेल बेचा जाता है। वहीं, आईएसआईएस इसे 25 से 60 डॉलर में बेच रहा है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आईएसआईएस ने ब्रिटेन जितने क्षेत्र पर कब्जा कर रखा है। इराक के मोसुल शहर पर कब्जा करने के दौरान संगठन के पास कुल 875 मिलियन डॉलर थे। अब आईएसआईएस के पास 2 बिलियन पाउंड (करीब 198 अरब रुपए) बताई जा रही है।
इस्लामिक स्टेट, इराक व सीरिया की प्राचीन व ऐतिहासिक वस्तुओं को बेचकर रहा है। संगठन द्वारा बेची गई कुछ वस्तुएं 8,000 साल पुरानी हैं।