नयी दिल्ली। सत्ता जाने के बाद से मायावती सुर्खियों से गायब हो गई है, लेकिन लंबे वक्त के बाद एक बार से मायावती सुर्खियों में छा गई है।
इसबार वो अपनी वजह से नहीं बल्कि अपने छोटे भाई की वजह से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल मायावती के छोटे भाई सुभाष पर छेड़खानी और उत्पीड़न का आरोप लगा है। दिल्ली के इंद्रापुरी में बीएसपी सुप्रीमो मायावती के छोटे भाई सुभाष के खिलाफ दिल्ली के इंद्रपुरी थाने में घर में घुसकर भांजे-बहू
से मारपीट, छेड़छाड़ और दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल की पिटाई का केस दर्ज किया गया है। आरोप के मुताबिक 3 जून को मायावती के सुभाष कुमार उर्फ टीटू नारायणा विहार स्थित अपने भांजे के घर गया भांजे और उसकी बहू के साथ मारपीट और बदतमीजी की। बहू का कहना है कि उस दौरान सुभाष ने उनके साथ अमर्यादित तरीके से जबरदस्ती खींचतान की, जिससे उनके मान को ठेस पहुंची। इंद्रपुरी थाने में आईपीसी की दफा 452, 354, 506, 186, 353 और 332 के तहत मामला दर्ज किया गया है।