लखनऊ. राजधानी के मोहनलालगंज में बुधवार की रात हुई महिला के साथ दरिंदगी ने पूरे को झकझोर दिया है। इस घटना से प्रदेश सरकार चारों तरफ से आलोचनाएं झेल रही है। ऐसे में सरकार ने उसके अनाथ बच्चों के पालन-पोषण का खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली है। सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि महिला के बच्चों के नाम 10 लाख रुपए की एफडी की जाएगी। इसके अलावा दोनों को दसवीं तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी।
बताते चलें कि राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी कहा कि बच्चों का पूरा खर्च उठाया जाएगा। वारदात को अंजाम देने वाले दरिंदे जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने मृतका के मासूम बच्चों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके पालन-पोषण का पूरा खर्च वहन करेगी। उनकी पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी सरकार की होगी।
बताते चलें कि मोहनलालगंज में गैंगरेप के बाद हत्या की शिकार महिला के दोनों बच्चे हादसे वाली रात सो नहीं पाए थे। वे पूरी रात टकटकी लगाए अपनी मां का इंतजार कर रहे थे। गुरुवार को मकान मालिक ने पूछा तो दोनों का एक ही जवाब था कि अंकल अभी तक मां नहीं लौटी है। रात को थोड़ी देर में आने की बात कह कर निकली थी।
करीब डेढ़ साल पहले ही बच्चों के पिता की हो चुकी थी मौत