लखनऊ, ऐतिहासिक इमारतों की सफाई अभियान में पुरातात्विक प्रेमी , सामाजिक संगठन, पत्रकार, अवध के नवाब, वकील, और अन्य आम लोगों ने ऐतिहासिक घंटाघर लॉन, हुसैनाबाद मे , सफाई अभियान शुरू किया . अवध की ऐतिहासिक इमारतों विशेष कर लखनऊ की इमारतों की
सुरक्षा और उनके अस्तित्व सम्भाल कर रखने की मुहीम के लिये संघर्ष कर रहे कॉर्पोरेट वकील मोहम्मद हैदर के आवाहन पर आज शहर के कई लोगों ने ऐतिहासिक घंटा घर में सफाई का काम अंजाम दिया. गंदगी के ढेरों और वहां जमा कचरे को हटाने का काम किया गया. दिलचस्प यह है कि इस अभियान में शीश महल के नवाब इब्राहिम अली खान और कई गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.मोहम्मद हैदर ने बाद में बताया कि अब हर शनिवार को एक घंटा सफाई कार्यक्रम तैयार किया गया ताकि इस संबंध मे विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों के प्रति स्थानीय लोगों में रूचि बढ़े और वे उनसे प्यार करने लगें.
उन्होंने बताया कि घंटाघर सौ साल से अधिक हो चुका है लेकिन उसको पुरातत्व में शामिल नहीं किया गया है इसके बारे में बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया गया है हुसैन आबाद घंटाघर विशेष रूप मिल सके. मोहम्मद हैदर ने बताया कि उन्होंने सरकार और पुरातत्व विभाग को पत्र लिखा है और उनकी यह संघर्ष जारी रहेगा . उन्होंने बताहा कि घंटाघर हुसैन आबाद ट्रस्ट के दायरे में है मगर उसकी दुर्दशा की किसी को चिंता नहीं है.
नवाब इब्राहिम अली खान उफ़ शीश महल, फरज़ाना मलीकी, जयंत कृष्णा, मसेब नकवी, पत्रकार सैयद हुसैन अफसर, ज़ोलकफल रिजवी, अली आगा, विलायत रिजवी, कौसर जाह और अवध ालीोमेनाई एसोसिएशन और शहरनामा डॉट कॉम की टीम ने भी भाग लिया.