नयी दिल्लीः स्वदेश में विकसित परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का ओडिशा के तट पर एक ठिकाने से प्रायोगिक परीक्षण किया गया. लंबी दूरी तक मार करने वाली सब-सोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण हुआ.
इस मिशाइल को डीआरडीओ ने बनाया है. लंबी दूरी तक मार करने वाली इस मिशाइल को आम मिशाइल की तरह की लॉन्च किया जाता है. इसके लिए कोई खास तकनीक या सुविधा विकसित नहीं की गयी है. लेकिन अन्य साधारण मिशाइल की तुलना में इसकी मारक क्षमता दूर तक है. लंबी दूरी तक मार करने के लिए इस मिशाइल को खास तरीके से डिजाइन किया गया है.
लॉन्च करने के बाद इस मिलाइल के विंग्स खुल जाते है और यह हवा का इस्तेमाल अपनी गति बढ़ाने के लिए करता है. इसकी खासियत है कि यह सबसे कम ऊंचाई पर आसानी से उड़ सकता है. इस क्षमता के कारण यह दुश्मनों के राडार में नहीं आता और उनकी नजर से भी बच जाता है टारगेट तक पहुंचने के बाद ये उसके इर्द-गिर्द चक्कर लगा सकता है और सटीक मौके पर मार कर सकता है.
इसकी मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर की दूरी है. डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंद्र ने इस मिशाइल की जानकारी देते हुए इसकी कई खासियत को उजागर किया, निर्भय मिसाइल हवा, जमीन और पोतों से दागी जा सकेगी. हालांकि इसके हवाई संस्करण पर अभी भी काम चल रहा है. एसयू-30 एमकेआई जैसे लड़ाकू विमानों से दागा जा सकेगा.