बाराबंकी। कोतवाली नगर अन्तर्गत कर्बला सिविल लाइन में वक्फ की जमीन पर वक्फ बोर्ड के स्टे के बावजूद बसपा एमएलसी हरिगोबिन्द सिंह की निधि से बन
रही सीसी रोड की शिकायत करना यहां के मुतवल्ली को काफी भारी पड़ गया। आज सुबह एमएलसी ने मुतवल्ली को मोबाइल फोन द्वारा जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार
लगायी है।
बसपा की सत्ता तो चली गयी लेकिन उनके माननीयों की अकड़ आज भी उसी तरह से कायम है। यह माननीय जहां चाहे जिसको देखो अपनी अकड़ दिखाते रहते हैं।
जिसका ताजा उदाहरण आज देखने को मिला। कोतवाली नगर अन्तर्गत मोहल्ला दयानंद नगर से चित्रगुप्त नगर को जोड़ने के लिए इण्टरलाकिंग का कार्य बसपा
एमएलसी हरिगोबिन्द सिंह की निधि द्वारा एक माह पूर्व कराना शुरू हुआ था।
जिसकी शिकायत कर्बला सिविल लाइन के सदस्य जाहिद हुसैन ने जिलाधिकारी से की थी। वक्फ बोर्ड के आदेश के बाद व सारे कागजातों को देखने के बाद
जिलाधिकारी ने 16 जनवरी को निर्माण कार्य पर रोक लगाने के आदेश दिये थे लेकिन कुछ दिनों तक तो काम बंद रहा। 17 फरवरी को पुनः ठेकेदार राजेश
श्रीवास्तव ने उसी जगह इण्टरलाकिंग का कार्य शुरू करा दिया। आज सुबह जब कर्बला सिविल लाइन के मुतवल्ली को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने
उच्चाधिकारियों को इस बात की सूचना दी। लगभग साढ़े दस बजे उनके मोबाइल पर ठेकेदार राजेश श्रीवास्तव मोबाइल नम्बर 9839360651 से फोन किया और कहा कि
एमएलसी साहब बात करना चाहते हैं। उसके बाद इसी फोन पर से एमएलसी हरिगोबिन्द सिंह ने मुतवल्ली को जमकर अपमानित किया। साथ ही उन्होंने यह
भी धमकी दी कि अगर ज्यादा शिकायत करोगे तो तुमको इस इण्टरलाकिंग में दफन कर देंगे। तुमको पूरी तरह से बर्बाद कर दूंगा अगर अपनी जान की खैरियत
चाहते हो तो इस मामले में अपनी टांग न अड़ाओ।
धमकी के बाद मुतवल्ली रिजवान मुस्तफा ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान और वक्फ बोर्ड समेत तहसील दिवस में शिकायती
पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस कोतवाल व नायब तहसीलदार को भी
एमएलसी ने धमकाया और कहा तुम लोग नौटंकी बंद करो। सर-सर कहते यह अधिकारी मुतवल्ली को अपने साथ लेकर चले आये। वक्फ की जमीन पर काम जारी रहा। इस
संबंध में कोतवाली प्रभारी रामपाल यादव का कहना है कि जांच के बाद ही इसका मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जायेगी। वैसे इस घटना के बाद से अवाम
में आक्रोश व्याप्त है।
कर्बला की जमीन पर अतिक्रमण अगर न रूका तो करूंगा आत्मदाह: रिजवान
बाराबंकी। कर्बला सिविल लाइन बड़ेल के मुतवल्ली रिजवान मुस्तफा ने यह भी कहा कि अगर इस मामले में प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की, एमएलसी व
ठेकेदार के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करके उनको जेल नहीं भेजा गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे। पीड़ित मुतवल्ली ने यह भी कहा कि मुझे जो काम सौंपा गया
है मैं उसी के नियमानुसार ही अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं। अगर एमएलसी को वहां पर इण्टरलाकिंग का कार्य करवाना ही था तो सबसे पहले वक्फ बोर्ड से इसकी
इजाजत उनको लेनी चाहिए थी। उन्होंने ऐसा नहीं किया उल्टा वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।