कराची …… भारतीय टमाटर देश में आने के बाद पाकिस्तानी व्यापारियों ने भी पड़ोसी देश को प्याज की बिक्री शुरू कर दी .पाकिस्तान में टमाटर की कीमतों का पारा 100 रुपये तक पहुंचा तो व्यापारियों ने कीमतों को लगाम देने के लिए भारत से खरीद शुरू करदी.दोसरी ओर अब भारतीय भी अपने भोजन में पाकिस्तानी प्याज का आनंद लें गे.पड़ोसी देश स्थानीय व्यापारियों से 50 हजार टन प्याज की खरीद का फैसला किया हे.भारत में बाढ़ के कारण प्याज की फसल प्रभावित होने से कीमतों देखा जा रहा था और मांग पूरी करने के लिए भारत अब उसे पाकिस्तान से आयात कर रहा है.