ईरान की थल सेना के प्रमुख अहमद रज़ा पूरदस्तान ने कहा है कि यदि आईएसआईएल के आतंकी ईरानी सीमा के निकट हुए तो ईरान की सशस्त्र सेना इराक़ में घुसकर उनके विरुद्ध कार्यवाही करेगी।
अहमद रज़ा पूरदस्तान ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ईश्वर का आभार व्यक्त करते हैं कि ईरान की थलसेना, सीमाओं की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है और क्षेत्र के सामने उत्पन्न विभिन्न ख़तरों से मुक़ाबले की भरपूर क्षमता रखती है। उनका कहना था कि ईरानी सेना, इराक़ में जारी स्थिति पर पैनी नज़र रखे हुए है और यदि आईएसआईएल के आतंकियों ने ईरान की सीमा के निकट आने का प्रयास किया तो हम इराक़ के भीतर घुस कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करेंगे। उनका कहना था कि ईरान की थल इसके लिए पूर्ण रूप से सक्षम है और हम समस्त ख़तरों का मुक़ाबला करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
ईरान की थल सेना के कमान्डर ने इराक़ में राष्ट्रीय एकता और शत्रुओं से मुक़ाबले में वरिष्ठ धार्मिक नेतृत्व की ओर संकेत करते हुए कहा कि जब आईएसआईएल इराक़ी जनता के लिए ख़तरा बन गया तो इराक़ का धार्मिक नेतृत्व तुरंत सक्रिय हो गया और उचित समय पर उसने विश्व साम्राज्यवाद का समर्थन प्राप्त समस्त ख़तरों से निपटने पर बल दिया।
ईरान की थलसेना के कमान्डर ने बल दिया कि ईश्वर का आभार है कि देश की पश्चिमी सीमा पर कोई समस्या नहीं है और मैं अपनी जनता से यह कहना चाहता हूं कि सामान्य दिनचर्या जारी रखें और देश को किसी भी प्रकार के किसी भी ख़तरे का सामना नहीं है और यदि कोई इस तरह की अनहोनी होती है तो हम पूरी शक्ति से उसका मुक़ाबला करेंगे।
ब्रिगेडियर जनरल पूरदस्तान ने कहा कि आईएसआईएल से मुक़ाबले में ईरान को कोई समस्या नहीं है और उधर इराक़ सरकार और सेना के मध्य भी ज़बरदस्त समन्वय है और इराक़ी सेना, ईरान के सैन्य व रक्षा अनुभवों से भरपूर लाभ उठा रही है।