नई दिल्ली : गडकरी के आवास पर कथित तौर पर जासूसी उपकरण मिलने के मामले में पड़ने से इंकार करने हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री ने खुद स्पष्ट कर दिया है कि जासूसी करने वाला कोई भी उपकरण नहीं पाया गया।
राजनाथ ने संवाददाताओं से कहा, ‘चूंकि गडकरी ने स्वयं इंकार किया है, हमें इस बारे में कुछ नहीं कहना है।’ गृह मंत्री से पूछा गया था कि क्या गृह मंत्रालय कोई जांच शुरू करेगी।
मीडिया की खबरों में कहा गया है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री के तीन मूर्ति लेन स्थित आवास पर बेडरूम में उच्च क्षमता के सुनने में सक्षम उपकरण पाये गए थे।
गडकरी ने रविवार को इन खबरों को अटकल करार देते हुए खारिज कर दिया था।
इस विषय पर विवाद जारी रहने के बीच गडकरी ने आज स्पष्ट किया कि उनके आवास पर कोई जासूसी करने वाला उपकरण नहीं पाया गया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘पहले की तरह मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे आवास पर कहीं भी कोई उपकरण नहीं पाया गया।’ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रविवार को कहा था कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए। कांग्रेस का कहना है कि कथित जासूसी प्रकरण से राजग सरकार के मंत्रियों में आपसी विश्वास की कमी प्रदर्शित होती है।