लखनऊ: प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने आज यहाँ हज हाऊस में शिया हज यात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाकर अमौसी एअरपोर्ट के लिये रवाना किया जहाँ से ये हज यात्री उनके लिये पहली बार शुरू की गयी उड़ान से अपराह्न 03ः40 बजे मदीना के लिये रवाना हो गये।



इस उड़ान से 350 हज यात्री गये हैं। आज की पहली उड़ान से 300 हज यात्री पूर्वाह्न 11ः40 बजे रवाना हुये। आज की तीसरी उड़ान रात्रि 10ः40 बजे रवाना होगी जिसके लिये 300 हज यात्रियों की बुकिंग की गयी है।
शिया हज यात्रियों की बसों को हरी झंडी दिखाने से पूर्व उन्हें सम्बोधित करते हुये श्री आज़म खाँ ने कहा कि आज जरूरत इस बात की है कि अलग-अलग मतों के मानने वाले लोग आपसी इत्तेहाद और यक्जहती को न केवल बनायें रखें, बल्कि इस भावना को और मज़बूत करें, तभी हम समाज के एक ताक़तवर वर्ग के रूप में उभर कर सामने आयेंगे और साम्प्रदायिक एवं मौक़ापरस्त ताक़तें हमें विभाजित करने और आपस में लड़ाने में नाकाम हो जायेंगी।
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हमारी ज़रा सी कमजोरी का ये ताक़ते नाजायज़ फ़ायदा उठा कर हमें हाशिये पर बिठाने का कुत्सित प्रयास करेंगी, जैसा कि हमेशा वे करते आये हैं।
इस मौके पर श्री आज़म खाँ ने हज यात्रियों को हज पर जाने की मुबारकबाद दी और उनकी सलामती की दुआ की।