लखनऊ. 24 जुलाई को अलविदा की नमाज के दौरान हुए बवाल में दरोगा हरिओम से छीना गया रिवॉल्वर वजीरगंज पुलिस ने बरामद कर लिया है। सआदतगंज निवासी दो आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया लिया हैं। पकड़े गए युवकों के नाम शेरू और अलमदार हुसैन है। इनके पास से .380 बोर की रिवॉल्वर और छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि दोनों ही युवक आपराधिक प्रवृत्ति के हैं।
24 जुलाई को शुक्रवार के दिन शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने अलविदा की नमाज के लिए शहीद स्मारक में सभा आयोजित की थी। किसी अनहोनी से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी, लेकिन तमाम सतर्कता बरतने के बावजूद वहां बवाल हो गया। इस दौरान कुछ उपद्रवी युवकों ने मिलकर एसएसआई हरिओम की सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और उनके साथ मारपीट करते हुए गाली-गलौज की। इस बाबत पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था और रिवॉल्वर की तलाश कर रही थी।
काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और मुखबिर की निशानदेही पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाते हुए रविवार को आरोपियों को सिटी स्टेशन के बड़े छत्ते के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वजीरगंज थाने ले आई, लेकिन यहां पर लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी का विरोध करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख क्राइम ब्रांच के अफसर आरोपियों को अपने साथ अज्ञात स्थान पर ले गए हैं। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों आरोपी युवक इलाके के दबंग व्यक्ति के गुर्गे हैं।