न्यू यॉर्क।। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के एक सिख प्रोफेसर पर अमेरिका में कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमलावर उन्हें ‘ओसामा’ और ‘आतंकवादी’ कह कर पुकार रहे थे। पुलिस इस मामले को नस्ली हिंसा मान कर जांच कर रही है।
स्कूल ऑफ इंटरनैशनल ऐंड पब्लिक अफेयर्स के प्रोफेसर प्रभजोत सिंह शनिवार रात डिनर के बाद अपनी पत्नी और 1 साल के बेटे को घर पर छोड़ कर न्यू यॉर्क के पास हर्लेम में टहल रहे थे, तभी उन पर यह हमला हुआ।
प्रभजोत के दोस्त और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे सिमरन जीत सिंह ने एक वेबसाइट से बताया कि प्रोफेसर को जानलेवा हमले के बाद खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका जबड़ा टूटने की वजह से मुंह सूज गया है। कई दांत भी टूट चुके हैं। अस्पताल में प्रभजोत ने पुलिस को बताया कि हमलावरों ने उनकी दाढ़ी खींची और उन्हें ‘ओसामा’ और ‘आतंकवादी’ कह कर उसके चेहरे और सिर पर कई बार घूंसे मारे।
प्रभजोत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह मामले की जांच कर रही न्यू यॉर्क पुलिस की डिपार्टमेंट ऑफ हेट क्राइम टास्क फोर्स के अफसरों से संपर्क में हैं। प्रभजोत पर हुए हमले के बाद ‘कॉउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशंस’ की न्यू यॉर्क शाखा ने राजनीतिक और धार्मिक नेताओं से पूर्वाग्रहों से प्रेरित इन अपराधों के खिलाफ बोलने की अपील की है।