एक नए शोध के अनुसार अमरीका के 6 राज्यों में मोटापे की दर में वृद्धि दर्ज की गई है। इस शोध में बताया गया है कि वर्तमान समय में अमरीका के कम से कम 30 प्रतिशत लोगों में मोटापे की ओर झुकाव पाया जाता है। यह रिपोर्ट “ट्रस्ट फार अमरीकाज़ हेल्थ” और “रावर्टवुड जानसन फ़ाउन्डेशन” की ओर से प्रकाशित की गई है।
इस रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में मोटापे को एक समस्या के रूप में देखा जा रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति की पत्नी सहित कई जानेमाने लोग विभिन्न प्लेटफार्मों से इस विषय को प्रस्तत कर चुके हैं। हालांकि इस देश में मोटापे की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। वर्ष 2013 के सर्वेक्षण के अनुसार अमरीका के प्रत्येक राज्य में मोटापे की दर में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि नोट की गई है जबकि अन्य राज्यों में यह 25 प्रतिशत से अधिक बताई गई है।
शोध से पता चलता है कि पहली बार मिसीसिपी और पश्चिमी वर्जीनिया में मोटापा सामान्यतः 30 प्रतिशत से भी अधिक नोट किया गया है। दूसरी ओर विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि लोगों में मोटापा केवल बड़ों में ही नहीं है बल्कि यह बच्चों में भी बढ़ता जा रहा है। वर्ष 2012 की एक रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में छोटे बच्चों के बीच भी मोटापा तेज़ी से बढ़ रहा है। (QR)