नई दिल्ली:चुनाव हार चुके राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी अजित सिंह से दिल्ली में सरकारी बंगला खाली कराने की तमाम कोशिशें नकाम होने के बाद घर में बिजली और पानी की सप्लाई नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने बंद कर दी है। अजित सिंह को सांसद और यूपीए सरकार के मंत्री के तौर पर 12, तुगलक रोड पर बंगला आवंटित हुआ था। वह यूपीए सरकार के उन चार मंत्रियों में से हैं, जो सीपीडब्ल्यूडी की ओर से बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी घर खाली नहीं कर रहे हैं।
इस मंगलवार को डेडलाइन खत्म होने के बाद सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी पुलिस फोर्स के साथ इस बंगले को खाली कराने पहुंचे थे, लेकिन बागपत, बड़ौत, मेरठ, मथुरा और अन्य जिलों से वहां पहुंचे अजित सिंह के समर्थक हंगामा करने लगे।
इसके बाद पुलिस और सीपीडब्ल्यूडी की टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। अजित सिंह के समर्थकों का कहना है कि 12 तुगलक रोड से पार्टी का भावनात्म रिश्ता है। चौधरी चरण सिंह 1978 में इस कोठी में आए थे, प्रधानमंत्री बने तो भी यहीं रहे।