महात्मा गांधी के हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को ‘आजाद भारत का पहला हिंदू आतंकवादी’ बताने के बाद शुरू हुआ बवाल है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा. एक ओर जहां कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को आजाद हिंद का पहला ‘हिंदू आतंकवादी’ बताया है तो वहीं उनके इस बयान पर पलटवार करतने हुए भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त बताने पर बवाल मचा हुआ है।
वहीं अब ग्वालियर के दौलत गंज स्थित हिंदू महासभा कार्यालय में आज नाथूराम गोडसे की जंयती मनाए जाने का मामला सामने आया है, जिससे बड़ा बवाल खड़ा हो गया है।
Despite PM Modi condemning Pragya Thakur’s comment, calling Nathuram Godse a ‘deshbhakt’, Hindu Mahasabha is planning to celebrate his 110th birth anniversary.https://t.co/CFRws9anEe
— The Quint (@TheQuint) May 18, 2019
बता दें आज लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान हैं. जिसमें मध्य प्रदेश की भी 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव जारी हैं। ऐसे में ग्वालियर में हिंदू महासभा 19 मई को नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई है।
ज़ी न्यूज़ पर छपी खबर के अनुसार, हिंदू महासभा के सदस्यों ने ग्वालियर के हिंदू महासभा कार्यालय में नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई है। इस दौरान सभा के सदस्यों ने नाथूराम गोडसे की तस्वीर की आरती की और परिचर्चा का आयोजन किया। इसके साथ ही इस मौके पर सभा के सदस्यों ने लोगों के बीच मिठाइयां भी बाटीं और नाथूराम गोडसे की जयंती की शुभकामनाएं दीं।
मुज़फ्फरनगर : अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने नाथूराम गोडसे की 109 जयंती धूमधाम से मनाई।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा का बयान गाँधी जी 30 लाख लोगों के हत्यारे थे।
देश की करेंसी से गाँधी जी की फ़ोटो हटाई जाये।गाँधी जी का देश आजाद कराने में कोई योगदान नही था ।साध्वी प्रज्ञा के बयान का भी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने किया समर्थन।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के मुताबिक नाथूराम गोडसे की जयंती के उपलक्ष्य में 21 गायत्री मंत्रों का जाप किया गया, जिसका उद्देश्य देश के अंदर वर्तमान राजनीति में नेताओं के मर्यादा विहीन हो कर भाषा शैली का उपयोग करने पर रोक लगाना था।
#WATCH BJP Bhopal Lok Sabha Candidate Pragya Singh Thakur says 'Nathuram Godse was a 'deshbhakt', is a 'deshbhakt' and will remain a 'deshbhakt'. People calling him a terrorist should instead look within, such people will be given a befitting reply in these elections pic.twitter.com/4swldCCaHK
— ANI (@ANI) May 16, 2019
सभा के सदस्यों ने इसको लेकर भगवान से प्रार्थना की। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना है कि 70 साल मैं कभी ऐसा माहौल देखने को नहीं मिला, जहां राजनेता अपनी भाषा शैली की मर्यादा को पूरी तरह से खो चुके हैं। विरोधी दल पहले भी थे और विरोधी दल आज भी हैं।(साभार सयासत )