काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में सोमवार सुबह एक के बाद एक हुए दो आत्मघाती हमलों में एएफपी के मुख्य फोटोग्राफर और तीन अन्य पत्रकारों सहित कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। गृह मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है।
प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने तोलो न्यूज को बताया कि कम से कम 27 लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है। उन्होंने मृतक संख्या बढऩे की आशंका भी जाहिर की।