नई दिल्ली। एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के कई मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे।
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान कोविंद के साथ पीएम मोदी के अलावा, लालकृष्ण आड़वाणी, मुरली मनोहर जोशी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद रहे। कोविंद के नामांकन में कुल 480 प्रस्तावक बने, पीएम मोदी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी कोविंद के प्रस्तावक बने।
kovind
कोविंद की उम्मीदवारी का समर्थन कर रहे कई अन्य दलों के नेता भी साथ दिखे। टीआरएस चीफ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव भी संसद पहुंचे। इसके अलावा तमिलनाडु में एआईएडीएमके के पन्नीरसेल्वम भी संसद पहुंचे।
kovind
नामांकन दाखिल करने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद है। उन्होंने कहा कि समर्थन करने वाले सभी दलों का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में संविधान सर्वोपरि है और इसकी गरिमा बनाई रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए।