लखनऊ।
आज महाराजा बिजली पासी राजकीय महाविद्यालय लखनऊ की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाईयों का संयुक्त एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुमन गुप्ता के उद्बोधन से हुआ। कार्यक्रम में साईं धाम ट्रस्ट के डायरेक्टर श्री अमित शर्मा जी एवं समाजसेवी पायल जी के साथ स्वयंसेवकों को नशा मुक्ति हेतु शपथ ग्रहण करायी गयी। एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य मंत्री कन्या सुमंगला योजना की जनपद कोऑर्डिनेटर श्रीमती पूनम पंत जी ने योजना के विषय में जानकारी प्रदान की। अंत में स्वयंसेवकों द्वारा तोंदेखेङा क्षेत्र में नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया।