नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और बिहार के बेगुसराय से लोकसभा चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार सुबह बेगूसराय की व्यवहार कोर्ट के सीजेएम ठाकुर अमन कुमार की कोर्ट में सरेंडर कर दिया ।
गिरिराज सिंह पर आरोप है कि 24 अप्रैल को जीडी कॉलेज में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के दौरान वंदे मातरम को लेकर उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय पर विवादित बयान दिया, जिसके चलते उनपर नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था । कोर्ट में सरेंडर के बाद उन्हें जमानत मिल गई है ।
Giriraj Singh on Tuesday surrendered before a local court in a model code of conduct violation case for making controversial remarks against the Muslim community #LokSabhaElections2019 https://t.co/3zNnaIPU1p
— The Hindu (@the_hindu) May 7, 2019
विदित हो कि लोकसभा चुनावों में पहले लोकसभा सीट बदलने को लेकर नाराजगी के चलते सुर्खियों में रहे गिरिराज सिंह ने गत 24 अप्रैल को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ एक रैली को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक समुदायर के लिए एक विवादित बयान दिया था । इस पर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ था । असल में गिरिराज सिंह ने चुनावी सभा में कहा था कि जो व्यक्ति वंदे मातरम नहीं कह सकता है, वह अपनी मातृभूमि की पूजा कैसे कर सकेंगा।
यह भी पढ़िये ….
हजरत मोहम्मद और शहज़ादी फातिमा को लेकर गिरिराज सिंह ने दिया विवादित बयान
उन्होंने कहा था, ‘मेरे पिता और दादा की मृत्यु गंगा किनारे हुई थी और उन्हें कब्र की जरूरत भी नहीं पड़ी , लेकिन तुम्हे मरने के बाद भी तीन हाथ जमीन की जरूरत है । इसके बाद भी अगर ऐसा करते हो तो देश तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा।