Art Lover
An International artist Group, India
Lko Office : 336, 3rd Floor, Prince Complex, Hazratganj, Lucknow – 226 001, 9305458086, 9415081831
लखनऊ, आर्ट लवर ग्रुप द्वारा ‘हैंगिन्ग थॉट’ नाम से आज एक ग्रुप पेन्टिंग प्रदशर्नी केन्द्रीय ललित कला अकादमी, अलीगंज में लगी जिसका उद्घाटन पुलिस महानिदेश उ0 प्र0 श्री रिज़वान अहमद और लखनऊ मेयर डा0 दिनेश शर्मा के कर कमलों द्वारा हुआ, विशेष अतिथियों में श्रीमती रीता बहुगुणा जो”ाी, श्री नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह, श्री अतहर नबी, और नकुल दुबे उपस्थित थे। ये प्रदशर्नी 22 फरवरी 2014 तक चलेगी।
पूरे भारत वर्ष से आयी कलाकृतियों को देखकर डीजीपी श्री रिज़वान अहमद और लखनऊ मेयर डा0 दिनेश शर्मा तारीफ की और कलाकारों को प्रोत्साहित किया। इस प्रदशर्नी में 61 कलाकारों ने अपना काम भेजा 35 कलाकार अपने काम के साथ पूरे भारत से स्वयं भी आयें है। जिनमें राकेश सिंह, पौलामी सेन, सुकान्ता हलदर, पूजा राज, राजश्री अधिकारे, श्वेता पाण्डे, राहुल मुखर्जी, एस.पी. वर्मा, प्रशान्त के. सरकार, मिलन कुएला, अनन्ता मण्डल, प्रियन्का चन्द्रा नासकर, सुब्रिता मिरीधा, ंअर्पणा विसवास, मोहम्मद तौक़ीर, क्रीति बी. सरकार, एस.ए. जाफर, मोहम्मद दानिश, दीपानकर सनकृतियानन, हीना फात्मा, सुमन चक्रवर्ती, राजू राम, रेबा मण्डल, संगीता दास, सोमेन जाना, पौशाली सेन, रफत इक़बाल जाफरी, पूरेन्दू मण्डल, रबी सनकार नासकार, मोहम्मद हुसैन नुसरत, आनन्द लखटकिया, सुभाष बनर्जी, विजय यादव, मोहम्मद क़मर, कमला सिंह, अमरीष नन्दन, नागेश मारुती हनकरें, दीपानकर आचर्या, माला श्रीवास्तव, अनुपम दिनकर, असमी फात्मा, साक्क्षा ब्राटा पॉल, अशुतोष कुमार, प्रोदीपता घोष, नेहा श्रीवास्तव, रुना शैलेना बानू, रीना चौधरी, शेखर विसवास, नीलू गुप्ता, पूनम नेग चतुर्वेदी, सैय्यद अज़हर, परोमिता मुखर्जी, रेखा कक्कर, ममता रभा, राजेश हर्ष, बुशरा नसीम, रेहाना खुसरु और राजिब सिकदर। प्रद”ार्नी के संयोजक एस.एन.लाल ने बताया कि प्रद”ार्नी में कलाकारों की लगभग 122 पेन्टिंग लगी है और 35 मूर्ति लगी है उन्होंने बतायाइकि ये पेन्टिंग कैनवस व पेपर शीट पर वाटर कलर, आयल, एकरेलिक पेन्ट्स का प्रयोग करके बनायी गयीं है। स्कल्पचर काम में पत्थर और लकड़ी की कलाकृतिया भी आयीं है।
एस.एन.लाल
9305458086