नयी दिल्ली : कोलगेट-पॉमोलिव इंडिया लिमिटेड ने डेंटिस्ट्स एवं डायबिटीज़ विशेषज्ञों के साथ सहयोग और शोध के बाद डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों के लिए आयुर्वेद की मदद से विशेष ओरल केयर टूथपेस्ट तैयार की है।
कंपनी ने आज यहां बयान जारी कर बताया कि इस टूथपेस्ट का उद्देश्य डायबिटीज़ मैनेजमेंट एवं ओरल हैल्थ मैनेजमेंट के बीच द्विमार्गी संबंध की ओर ध्यान आकर्षित करना है ताकि डायबिटीज़ मैनेजमेंट में मदद करते हुए डायबिटीज़ पीड़ितों की ओरल हैल्थ समस्याओं का प्रभावशाली समाधान प्रस्तुत किया जा सके।
कोलगेट ने बताया कि कोलगेट फॉर डायबिटिक्स टूथपेस्ट क्लिनिकली प्रमाणित फॉर्मूला है, जिसमें आयुर्वेदिक तत्वों जैसे मधुनाशिनी, नीम, जामुन बीज का अर्क एवं आमला का अद्वितीय मिश्रण है। यह विशेष फॉर्मूला मुंह में मौजूद एनॉर्बिक बैक्टीरिया का मारता है, जो डायबिटिक्स के लिए ओरल हैल्थ की समस्याओं का मुख्य कारण होता है। यह अद्वितीय मिश्रण एफडीए अनुमोदित है और ऑनलाईन एवं ऑफलाईन फार्मेसी से खरीदा जा सकता है।