नई दिल्ली. म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक इन दिनों बिग बॉस में नजर आ रहे हैं. शो में अमाल मलिक का बर्ताव शुरू से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ वक्त पहले ही म्यूजिक कंपोजर के पिता डब्बू मलिक ने वीकेंड का वार पर शिरकत की थी और उन्होंने अमाल से घर के अंदर उनके बर्ताव के बारे में बात की थी.
डब्बू मलिक ने अमाल को समझाते हुए कहा था कि उनके व्यवहार को देखते हुए लोग उनकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं. उस हफ्ते के वीकेंड का वार में अमाल और डब्बू मलिक काफी इमोशनल हो गए थे.
अब डब्बू मलिक ने स्क्रीन के साथ लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी परवरिश और अमाल मलिक के व्यवहार के चलते सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग के बारे में बात की. वो कहते हैं कि इस उम्र में वो सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग का सामना नहीं कर सकते हैं.
डब्बू मलिक कहते हैं, ‘मुझे सबसे ज्यादा तकलीफ ऑनलाइन नेगेटिविटी से होती है. मैंने कभी खुद को स्टार नहीं समझा. हम सामान्य संगीतकार हैं. लेकिन अचानक जो विस्फोट हुआ है, उसने दिखा दिया कि बिग बॉस की ताकत बहुत बड़ी है, इतनी सारी चीजें हो गई हैं’.
डब्बू मलिक का छलका दर्द
वो आगे कहते हैं, ‘मैंने कभी इस तरह की भाषा का सामना नहीं किया है जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं. इस उम्र में, मैं इस तरह की गालियां नहीं सुन सकता’. अमाल मलिक के पिता कहते हैं कि उन्हें उनकी परवरिश के लिए निशाना बनाया जा रहा है. वो आगे बताते हैं, ‘मुझे मेरी परवरिश के लिए निशाना बनाया गया है. एक पिता के रूप में मुझ पर शक किया जा रहा है, मेरे बारे में गलत बातें कही जा रही हैं, और मैं सब कुछ सुन रहा हूं. आप किसी को रोक नहीं सकते’.


















