मुंबई। मुंबई के थिएटर ‘मराठा मंदिर’ 1995 में रिलीज हुई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को अभी तक दिखा रहा था। हर रोज यहां सुबह साढ़े ग्यारह बजे वाला इस फिल्म का एकमात्र शो लगभग पैक ही चलता है।
अब खबर है कि दिसंबर से यह फिल्म यहां नहीं दिखाई जाएगी।थिएटर के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज देसाई कहते हैं ‘एक बार यह फिल्म अपने 1000 हफ्ते पूरे कर ले, फिर हम इसे हटाने के बारे में विचार कर रहे हैं।
कई साल से इस फिल्म को हमारे यहां कमाल का रिस्पॉन्स मिल रहा है क्योंकि यह सिनेमाघर मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और राज्य के बस अड्डे से काफी पास है। इन कारणों से ही हमें अपना 40 फीसद धंधा मिलता है। अब इसके कलेक्शन में कमी आने लगी है इसलिए हम शो को बंद करने के बारे में विचार कर रहे हैं।’
थिएटर के मालिक इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा से से पहले बात करेंगे, तभी कोई फैसला लेंगे। देसाई का कहना है ‘यह फिल्म अक्सर टीवी पर दिखाई जाती है और इसे रिलीज हुए भी लगभग 20 साल हो गए। पूरे एक पीढ़ी ने इसे देख लिया है इसलिए हमें लगता है कि अब इस वक्त को दूसरी फिल्मों के लिए उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। अभी हमने मालिकों के पास यह प्रस्ताव भेजा है, अंतिम फैसला वही लेंगे।’