लखनऊ 14 मार्च :मजलिसे उल्माए हिन्द के बैनर तले इमामे जुमा मौलाना सय्यद कल्बे जव्वाद नक्वी की सरपरस्ती में आज 14 मार्च को इमाम बाडा गुफरानमॉब में पूरे उत्तरप्रदेश के इमामे जुमा ,अंजुमनों के अधीकारी और विद्यवान एक प्लेट र्फाम पर जमा हुए और अपने हितों के लिए आवाजउठाई ।पहले जलसे की अध्यक्षता मौलाना मोहसिन तक्वी ने की ।
इमामे जुमा मौलाना सय्यद कल्बे जव्वाद नक्वी ने कहा कि आज हम अपने सियासी मंच का प्रस्ताव रखतेे हैं जिस में शिया उल्मा,विद्यवान और अंजुमनों के अधीकारी शामिल रहेंगे इसका एलान आगे उल्मा व विद्यवानो से मषवरं करके किया जायेगा ,उसके बाद हम एक सयासी मोर्चा बनायेंगे जिस में शिया ,सुन्नी हिंन्दू हर धर्म के लोगों को शामिल किया जाएगा जो देश के विकास और अम्न व एकता के लिए सियासत की अगुवाई करेगा ।मौलाना ने कहा कि उत्तरप्रदेश में शियों का भारी वोट बैंन्क है ये सब जानते हैं लेकिन हमारे वोट बैंक के ऑकडौं को घटाकर पेश किया जाता है ताकि सरकारें हमारे हितों के लिए कोई कदम ना उठा सकें ।सरकारों में हमारा ना कोई मुद्दा सुना जाता है ना विकास की योजनाओं में हमारी हिस्सादारी होती है ।हमारे वोटों की मदद से कम से कम 30 से 40 विधान सभा सीटें जीती जाती हैं इसके बावजूद हमारी कौम का सरकार में कोई प्रतिनिधि नहीं होता , सरकार जिसको चुन कर लाती है वो सरकार का ही आदमी होता है जो उन्ही के एजंडे पर काम करता है ।अल्पसंख्यक आयोग में शियों का कोई प्रतिनिधि नहीं है इसके उल्टा ऐसे लोगों को लाया जाता है जो शिया वक्फ संपत्तियों को साँप की तरह निगल रहे हैं इसके लिए सरकार मुनासिब कार्रवाई करे और हमारी वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा का बंदोबस्त किया जाए ।अब हम अपना एक भी वोट बेकार नहीं जाने देंगे ।
मौलाना हबीब हैदर ने कहा कि संगठन का रूप ऐसा होगा कि हर विधान सभा में एक हमारा दफ्तर होगा जो अपने अपने इलाकेे में लोगों को एक सयासी मंच पर एक जुट करेगा और इलाके के समाजी मसाइल को भी देखेगा । उन्हों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हमारी कौम का शोषण किया है ।और अब हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे ।
मौलाना मसेहसिन तक्वी ने कहा कि शियों के हितोंको हर हुकूमत ने नजरअंदाज किया है ,और उन्हें कभी मुनासिब नुमाइंदगी नहीं दी गई ये सरासर हम पर जुल्म है ।इस जुल्म को रोकना होगा और रोकने के लिए पहले शियों को एक जुट होकर अपने हितोंके लिए आवाजउठाना होगी
तजवीजात
1 तमाम अल्पसंखयक इदारों में शियों को आबादी के लेहाज से नुमाइंदेगी दी जाये
2 सरकार में शियों को नुमाइंदेगी दी जाये ,और नुमाइंदे ऐसे हूँ जो शिया कौम के हित में काम करें हुकूमत के आदमी ना हूँ
3 सी बी सी आई डी की जांच रिपोर्ट को आम किया जाए और इस जांच में जिन लोगों को वक्फमें बेईमानी और घोटालों का मुजरिम पाया गया है उनको फौरन गिरफ्तारी किया जाये
4 हुसैनाबाद ट्रस्ट की जो जमीनें नुजूल में दर्ज हैं उन्हें नुजुल से हटाकर वक्फ में दर्ज किया जाये क्योंकि सरकार इस से नाजायजफायदे हासिल कररही है
5 अल्पसखयकों के लिए जो स्कीमें सरकार से पास होती हैं उन तमाम स्कीमों का 20 फीसदी हिस्सा शियों के लिए मखसूस किया जाए
6 हुसैनाबाद ट्रस्ट को जो नुक्सान पहूँचा या जा रहा है उसकी भरपाई की जाये या उसके बराबर जमीन ट्रस्ट को दी जाये
7 गर्वनमैंट के कब्जों में जो वक्फ जमीनें हैं उन्हें खाली किया जाए और वक्फ में दर्ज किया जाए
कान्फ्रैंस में सहारनुपूर ,गाजियाबाद,मुरादाबाद,कानपूर, बहराइच ,हरदोई , रामपुर , बनारस ,आजमगढ़,बस्ती ,जॉइस, रायेबरेली , मुजफफरनगर , बिजनौर , अमरोहा , सीतापुर , बाराबन्की ,नोयेडा ,झांसी ,जालौन ,फर्रुखाबाद ,एटा ,बुलंदशहर ,इटावा ,आगरा ,अमबेडकरनगर ,फैजाबाद ,रदौली ,सीताुपूर,शाहजॉपुर,लखीम पुर, महमूदाबाद , ओरगंबाद , परताबगढ़ के अलावा पूरे य0पी0 से असेलमा और अंजुमनों के अधीकारी शामिल हुए।जलसे में मौलाना हुसैन रजा इमामे जुमा सिरसी , मौलाना सफदर हुसैन जोनपुरी मौलाना आरिफहुसैन , मौलाना हस्न मह्न्दी इमामे जुमा गाजीपूरी , मौलाना अनवार हुसैन इटावा , मौलाना अमीर हैदर ने जलसे मै तकरीर कीं और मौलाना तसनीम मह्न्दी जैदपूरी और मौलाना रजा हुसैन ने आखरि जसले में मेहमानों का मौलाना कल्बे जव्वाद नक्वी की जानिब से शुक्रिया अदा किया। जलसे मै सेकडों मौलवी इमामे जूमा मौजौद रहे ।जलसे का संचालनआदिल फराजने अंजाम दिए