बाराबंकी। आज जुमे की नमाज में लखनऊ के गोलागंज में स्थित तन्जीमुल मकातिब के मदरसे में पुलिस द्वारा की गयी लाठी चार्ज की निन्दा कई मस्जिदों में की गयी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर तत्काल वजीरगंज थाना के कोतवाल को निलम्बित करने और मदरसों के हिफाजत की मांग की
गयी।
जुमा मस्जिद इमामिया पीरबटावन में आज मौलाना आसिम हुसैन ने खुतबे में कहा कि 11 फरवरी को गोलागंज लखनऊ में स्थित तन्जीमुल मकातिब मदरसे के
छात्रों, मौलानाओं को कोतवाल वजीरगंज ने अवैध कब्जा धारक की हिमायत में जमकर लाठियां भाजी। मौके पर मौलाना कल्बे जवाद नकवी के पहुंच जाने से एक
बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस हादसे से हम लोग बेहद दुःखी हैं और सरकार से मांग करते हैं कि वजीरगंज कोतवाल को तुरन्त निलम्बित किया जाये। इस
मौके पर अन्जुमन गुलामे अस्करी के मुदस्सिर मेहंदी, आबिद काजमी, हैदर,जफर अब्बास, वसी हैदर, इरशाद हुसैन, मजहर आब्दी के अलावा अन्जुमन गुन्चये
अब्बासिया व अन्जुमन पैगामे कर्बला ने भी एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को
रजिस्ट्री द्वारा भेजा।ग्राम मौथरी में इमामे जुमा मौलाना मोहम्मद रजा जैदपुरी ने अपने खुतबे में कहा कि आलिमेदीन और छात्रों पर हमला की जितनी भी निन्दा की जाये कम
है। उन्होंने पूरे प्रदेश में मदरसे में पुलिस को बगैर इजाजत जाने से रोकने की मांग करने के साथ मौलानाओं व आलिमेदीनों की हिफाजत की मांग की
और तन्जीमुल मकातिब मदरसे में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की। वहीं मौलाना सफी हैदर साहब द्वारा दर्ज की गयी एफआईआर पर अभियुक्तों की
गिरफ्तारी की मांग की है और अवैध कब्जा धारक एहसान द्वारा लिखायी गयी फर्जी एफआईआर निरस्त करने की मांग की गयी। इस अवसर पर इजहार मेहंदी, हसन
आलम, अजीज हैदर, जैनुल अब्बास रिजवी, मो0 ताहा, शाद अब्बास, मंजूर हसन, मो0 फाजिल, जाफर के अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने ज्ञापन मुख्यमंत्री को
भेजकर मदरसों और मौलानाओं की हिफाजत की मांग की।