लखनऊ:
यूपी में उपचुनावों में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी की मां मेनका गांधी ने कहा है कि अब वरुण को वापस लाना चाहिए। हाल ही में पार्टी के अध्यक्ष बने अमित शाह ने वरुण गांधी को अपनी टीम में नहीं रखा था।
मेनका गांधी पहले भी एक बार अपने बेटे को यूपी के सीएम कैंडिडेट के तौर पर पेश कर चुकी हैं। एक टीवी चैनल ने यूपी में हार पर पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी की टिप्पणी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। जब पत्रकार ने पूछा कि प्रचार के दौरान बीजेपी के बड़े चेहरे नहीं दिखे, तो मेनका ने कहा, ‘तब शायद हमें उसे वापस लाना चाहिए।’
वैसे, यूपी बीजेपी में भी कई नेता हैं जो मानते हैं वरुण गांधी राज्य में पार्टी का चेहरा हो सकते हैं। बिजनौर से बीजेपी सांसद भारतेंद्र सिंह ने एनडीटीवी से कहा, ‘जब से राजनाथ सिंह केंद्र में गए हैं, हमारे पास यूपी में कोई चेहरा नहीं है। हमारे पास कई संभावनाशील नेता हैं।’ पिछले साल मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के आरोपी भारतेंद्र सिंह ने माना कि वरुण गांधी चेहरों की इस कमी को पूरा कर सकते हैं।
बुधवार को आए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे बीजेपी के लिए अच्छे नहीं रहे। 11 में से उसे 8 सीट गंवानी पड़ी।