श्रीनगर : जम्मू एवं कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों एवं जवानों के साथ दीवाली मनाने गुरुवार को यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीड़ितों एवं जवानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर पूरा देश उनके साथ खड़ा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर रवाना होने से पहले सियाचिन गए।
दौरे पर रवाना होने से पहले मोदी ने ट्विट किया, ‘मित्रों, मैं सियाचिन ग्लेशियर जा रहा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं इस विशेष दिन पर हमारे बहादुर सैनिकों के साथ कुछ समय बिता पाऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रत्येक भारतीय की ओर से यह संदेश लेकर सियाचिन जा रहा हूं कि हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।’
देश के पहरेदारों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘चाहे यह ऊंचाई हो या भीषण ठंड, हमारे सैनिकों को कोई नहीं रोक सकता। वे वहां खड़े हैं और देश की सेवा कर रहे हैं। वे हमें सही मायने में गौरवान्वित कर रहे हैं।’ सियाचिन के संक्षिप्त दौरे के बाद मोदी बाढ़ पीड़ितों से मिलने के लिए श्रीनगर जाएंगे।
मोदी ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘सियाचिन दौरे के बाद मैं श्रीनगर का अपना पूर्व निर्धारित दौरा जारी रखूंगा और हाल ही में आयी बाढ़ से प्रभावित लोगों के साथ समय बिताऊंगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हर किसी को सियाचिन के कठिन हालात के बारे में जानकारी है। हर चुनौती से पार पाते हुए हमारे सैनिक अडिग खड़े हैं, हमारी मातृभूमि की रक्षा कर रहे हैं।’