इराक़ की राजधानी बग़दाद में दो इमारतों पर बंदूक़धारियों के हमले में 29 महिलाओं समेत कम से कम 33 लोग मारे गए हैं।
पूर्वी बग़दाद के ज़ायोनाह इलाक़े में शनिवार की रात हुए इस हमले के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.चार वाहनों पर सवार होकर आए बंदूक़धारियों ने दो इमारतों पर धावा बोल दिया और यह जघन्य अपराध अंजाम दिया।
प्रत्यक्षदर्शी एक पुलिसकर्मी का कहना था कि जब मैं सीढ़ियों पर चढ़कर गया तो मैंने सीढ़ियों से ख़ून बहते हुए देखा, मैं थोड़ा और ऊपर गया तो मैंने ख़ून में लतपत कई महिलाओं की लाशें पड़ी हुई देखीं। मैं जब एक फ़्लैट में गया तो चारो ओर लाशें ही लाशें बिखरी हुई देखीं।
इराक़ के उत्तरी और पश्चिमी इलाक़ों में तकफ़ीरी आतंकवादियों के घिनौने कृत्यों के साथ साथ बग़दाद भी हिंसा की आग में जल रहा है।
संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट की मुताबिक़, इराक़ में इस वर्ष हिंसा के कारण 12 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं।