अफ्रीकी देश नाइजीरिया में चरमपंथी संगठन बोको हराम ने अपने हमलों को जारी रखते हुए एक महत्वपूर्ण शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया है।
नाइजेरिया से प्राप्त सूचना के अनुसार पूर्वोत्तरी बामा शहर इस समय आतंकियों के क़ब्ज़े में है। शहर पर क़ब्ज़े के लिए सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच झड़पें हुई जिनमें आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों को भागने पर विवश कर दिया और फिर शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया।
शहर पर आतंकियों का क़ब्ज़ा होने से पहले हज़ारों लोग वहां से जान बचाकर भाग निकले हैं। पूर्वोत्तरी नाइजेरिया के कुछ क्षेत्र पहले ही आतंकी संगठन बोको हराम के नियंत्रण में हैं और संगठन ने इस क्षेत्र में अपनी सरकार स्थापित करने की घोषणा कर दी है।
बोको हराम इससे पहले बड़ी संख्या में लोगों का अपहरण कर चुका है, बोर्नो राज्य से इस संगठन ने 200 से अधिक स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया था जिन्हें अब तक रिहा नहीं कराया जा सका है।
अमरीका ने छात्राओं को रिहाई दिलाने के लिए आप्रेशन करने की घोषणा की थी किंतु स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है।