लखनऊ- 5 मार्च शिया वक्फ बोर्ड में हो रही धांदलियों, बदउनवानियों और इंतिकामी कार्रवार्इ के खिलाफ. आज दरगाह हजरत अब्बास में मौलाना कल्बे जव्वाद नक्वी का प्रतिनिधत्व कर रही सात सदसय उलमा कमेटी ने अवामी जलसे को खिताब किया। मौलाना इफितखार हुसैन इनिकलाबी ने अवाम को खिताब करते हुए कहा के आलमनगर में जो लैंड क‚लोनी बनवाने के लिए वक्फ बोर्ड ने पास की थी उस पर मौलाना कल्बे जव्वाद नक्वी ने माले इमाम और वक्फ के पैसों से गरीबों और बेवाओं के लिए क्वार्टर बनवाए थे लेकिन वकफ बोड खाली पडी कुछ जमीन पर झुगिगयां डलवाना चाहता है जो वक्फ बोर्ड के पास किए हुए नकशे व कानून के खिलाफ है जिसकी बुनियाद पर वहां के रहने वालों और स्कूल इत्यादि को खतरा होगा। वक्फ बोर्ड को चाहीए कि वो उस जमीन पर गरीबों और बेवाओं को क्वार्टर बनवा कर दें। इसके अलावां मलका जहां की कर्बला ऐशबाग, हाजी मसीता बेगम जहां के मुतवल्ली चेयरमैन ही हैं, अमरूद की बगीया, अब्बास बाग की कर्बला, अजीम-उल्लाह खान की कर्बला इनके इलावा दुसरी जगहों पर भी जमीनें खाली हैं जिन पर ना जायज कब्जे भी हैं उन पर वक्फ बोर्ड की तरफ से कोर्इ कार्रवार्इ क्यों नहीं की जाती और वहां क्वार्टर बनवा कर गरीबों को क्यों नहीं दिए जाते। मौलाना अमीर हैदर ने कहा कि वक्फ सज्जादिया आलम-नगर पर कार्रवार्इ करने का मकसद शियों को आपस मंै लडवाना और वहां की जमीन पर कब्जा करना है। मौलाना ने कहा कि वो दस रुपय में बेवाओं को झुग्गी दे रहे हैं जबकि मौलाना कल्बे जव्वाद ने पंæह रुपये महीने पर क्वार्टर बनवा कर दिए हैं ।
मौलाना रजा हुसैन ने कहा कि वक्फ बोर्ड ने अभी तक कहाँ-कहाँ तामीरी और कलियाण के काम अंजाम दिए हैं उनका बयोरा पेशकरे। या फिर उनका काम सिर्फ शियोंं को लडवाना, वक्फ की तबाही मकसद है। उन्हों ने अब तक कोर्इ तामीरी और कलियाण का काम नहीं किया। उन्होंने तीन लिस्टों के जरीये जिन सौ से ज्यादा मुतवलिलयों को हटाया है क्या इनमें सब बेर्इमान थे? जबकि उन्होंने जिन नए मुतवलिलयों को नियुक्त किया है उन में से भी कुछ पर भष्टाचार के मुकदमें चल रहे उन्हें किस बुनियाद पर मुतवल्ली बनाया गया इसके लिए चेयरमैन पर हुकूमत कार्रवार्इ करे। उन भ्रष्ट मुतवलिलयों के जरीये वक्फ बोर्ड जमीनों को बेचना चाहता है या जिन जमीनों पर सरकारी कब्जे हैं उन्हें बचाना चाहते हैं। दरअसल हुकूमत और मुसिलम दुश्मन मंत्री चेयरमैन को औकाफ की तबाही और शियों को आपस में लडवाने का माध्यम बनाए हुए हैं ।
मौलाना शबाहत हुसैन ने कहा कि जो लोग ये कह रहे हैं कि हम लोग जांच से बचने के लिए अवाम को गुमराह कर रहे हैं हम उन्हें ये बताना चाहते हैं कि हम ने हमेशा सीबी आर्इ जांच की मांग की है और मौलाना कल्बे जव्वाद ने भी हमेशा हुकूमत से सीबी आर्इ जांच की मांग की लेकिन उन्होंने सीबी सीआर्इडी जांच करा दी। मौलाना फिरोज हुसैन ने कहा कि मौलाना कल्बे जव्वाद की बीमारी का फायदा उठाते हुए हुकूमत ने हुसैनाबाद ट्रस्ट की जमीनों पर नाजायज कब्जे किए हैं, हुकूमत हुसैनाबाद ट्रस्ट को तबाह करने पर तुली हैं जिसमें एक शिया एम0 एल0 सी0 और उनके गुर्गे भी शामिल हैं। करोडों रुपये के संदल के पेड काट कर बेच दिए गए, दुनिया के दूसरे नंबर की सबसे कीमती घडी हटा दी गर्इ इसका पता तक नहीं डी0 एम0 उसका हिसाब पेश करें। जल्से में बडी तादाद में उलेमा और अवाम ने शिरकत की।
जारीकर्ता-फराज नक्वी