योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी कैथ्रिन एश्टन ने कहा है कि ईरान और गुट पांच धन एक के बीच जनेवा में बुधवार को संपन्न वार्ता अब तक की सबसे विस्तृत वार्ता थी।
प्रेस टीवी के अनुसार एश्टन ने ईरान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम पर ईरान और गुट पांच धन एक के बीच बुधवार को संपन्न वार्ता के बाद प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि यह अब तक की सबसे विस्तृत बातचीत थी। उन्होंने कहा कि पश्चिम को ईरान की ओर से दिए गए प्रस्ताव की गुट पांच धन एक बड़े ध्यान से समीक्षा कर रहा है।
कैथ्रिन एश्टन ने कहा कि दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए हैं कि ईरान की ओर से की गयी पेशकश की जानकारी को सार्वजनिक नहीं करेंगे कि जिसे एश्टन ने महत्वपूर्ण सहयोग की संज्ञा दी है। उन्होंने कहा कि 7-8 नवंबर को जनेवा में प्रस्तावित वार्ता से पहले ईरान और गुट पांच धन एक की ओर से परमाणु तथा प्रतिबंधों के माहिरों के बीच भेंटवार्ता होगी।