राष्ट्रपति ने कहा है कि सरकार ने विदेश नीति में पूर्णरूप से वरिष्ठ नेता की घोषित नीतियों के परिप्रेक्ष्य में अमल किया है। राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी ने इस्लामी व्यवस्था के अधिकारियों से भेंट में कहा कि विश्व जनमत इस बात को अच्छी तरह समझ गया है कि ईरान ने परमाणु गतिविधियों के क्षेत्र में शांतिपूर्ण और पारदर्शी अमल किया है और इस बात के सिद्ध होने से ईरान के विरुद्ध बहाना समाप्त हो गया है।
उन्होंने इस बयान के साथ कि कोई भी शक्ति सामूहिक विनाश के हथियारों से मुकाबले के बहाने ईरान पर ग़ैर कानूनी प्रतिबंध नहीं थोप सकती, कहा कि प्रतिबंध की दीवार ढह गयी है और ईरानी सरकार वार्ता के जारी रहने में गम्भीर है। उन्होंने कहा कि तेहरान परमाणु वार्ता में लेशमात्र भी ईरानी राष्ट्र के अधिकारों से पीछे नहीं हटेगा।
उन्होंने आशा जताई कि सामने वाला पक्ष ईरान को समझेगा कि उसने पहले बंद रास्ते का चयन कर रखा था और ईरान की नीति यह है कि वह न तो विशिष्टता लेगा और न विशिष्टता देगा और यदि शत्रु ने विशिष्टता लेने का प्रयास किया तो विश्व जानता है कि संभावित रूप से परमाणु वार्ता के टूटने की जिम्मेदारी सामने वाले पक्ष की होगी।