कोच्चि,इराक में सुन्नी आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा मुक्त की गईं 46 भारतीय नर्सों और 137 अन्य को लेकर एयर इंडिया की विशेष उड़ान सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर मुंबई पहुंची। पीटीआई की मुताबिक यह सूचना हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने दी। मुंबई के बाद अब विमान कोच्चि जाएगा।
कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा निदेशक एकेसी नायर ने आज सुबह बताया, कि इराक के एरबिल से 183 लोगों को लेकर आ रहा विमान सुबह मुंबई पहुचेगा। कुछ लोगों को वहां उतारने के बाद विमान यहां करीब 11 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगा।
अधिकारी ने बताया कि विमान एरबिल से भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े चार बजे रवाना हुआ। कोच्चि से उड़ान हैदराबाद और फिर दिल्ली पहुंचेगी।
नर्सों के अतिरिक्त इस विमान में उत्तरी इराक के किरकुक से निकाले गए 70 लोगों सहित 137 अन्य भारतीय भी सवार हैं। सद्दाम हुसैन के नगर टिकरित स्थित एक अस्पताल में काम कर रहीं नर्सों के कटु अनुभव की शुरुआत तब हुई जब 9 जून को इस्लामिक स्टेट फॉर इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने हमलों की शुरुआत की।
नर्सों को गत गुरुवार को उनकी इच्छा के विपरीत टिकरित से 250 किलोमीटर दूर आतंकवादियों के कब्जे वाले मोसुल शहर ले जाया गया और वहां उन्हें कैद कर दिया गया। एरबिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा मोसुल से करीब 80 किलोमीटर दूर है।