प्राप्त सूचना के अनुसार इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि सलाहुद्दीन प्रांत के पूर्वी क्षेत्र में भीषण लड़ाई के बाद एक सौ पचास आतंकवादियों ने ख़ुद को इराक़ी सेना के हवाले कर दिया है।
इस बीच उत्तरी इराक़ में करकूक के हुवैजा क्षेत्र में स्थानीय क़बायलियों ने एक कार्यवाही में आतंकवादी गुट आईएसआईएल से जुड़े अनेक तत्वों को मौत के घाट उतार दिया। मारे जाने वालों में इस गुट का एक प्रमुख कमांडर अबू क़तादा भी शामिल है।
इससे पहले बग़दाद में एक सिनेमा हॉल के निकट होने वाले कार बम धमाके में दस लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए जबकि इसके आस-पास की इमारतों को भी काफ़ी क्षति पहुंची।
अलअंबार प्रांत में इराक़ी सेना के एक केंद्र पर आतंकवादी गुट आईएसआईएल के सशस्त्र आतंकियों के हमले को नाकाम बना दिया गया और इराक़ी सैनिकों की जवाबी कार्यवाही में आतंकवादी मारे गए।courtesy: hindi,irib.ir