नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने भारत में अपना ब्रांच खोल दिया है और पाकिस्तानी मूल के शख्स अलीम उमर को भारत का चीफ बनाया गया है। शनिवार को एक हिंदी न्यूज चैनल ने इस बात का खुलासा किया। करीब 15 दिन पहले ही अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी ने कहा था कि संगठन भारतीय उपमहाद्वीप में अपनी नई शाखा खोलेगा। इंटरनेट पर अपलोड किए गए 55 मिनट के एक वीडियो में जवाहिरी को यह कहते दिखाया गया था कि नई ब्रांच इस्लामी राज को बढ़ावा देगी और भारतीय उपमहाद्वीप में जिहाद का झंडा बुलंद करेगी। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएनएन को दिए इंटरव्यू में अल-कायदा का जिक्र किया था और कहा था कि संगठन भारतीय मुसलमानों को बरगलाने के अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगा।
चैनल ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों के हवाले से कहा कि ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो भारत में अल-कायदा और इराक और सीरिया में नरसंहार मचा रहे आतंकवादी संगठन आईएसआई को बढ़ावा दे रहे हैं। चैनल के मुताबिक, एनआईए ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर करने की तैयारी में है।
सूत्रों ने बताया कि आईएसआईएस के साथ जिहाद में शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से जो चार लड़के गए थे, उनको भेजने वालों की पहचान हो गई है। गौरतलब है कि आतंकी संगठन ने हाल में ही एक ऐसा वीडियो जारी किया था जिसमें आईएसआईएस प्रमुख अल-बगदादी का संदेश हिंदी सहित तमाम भारतीय भाषाओं में लिखा हुआ था। बताया जा रहा है कि ऐसे सबटाइटल लिखने वाले शख्स की भी पहचान हो गई है। वह कर्नाटक के भटकल गांव का निवासी बताया जा रहा है।
सिंगापुर से हुई गिरफ्तारी
आईएसआईएस से संबंध रखने के आरोप में सुरक्षा एजेंसियों ने सिंगापुर से एक शख्स की गिरफ्तारी की है। पूछताछ के लिए उसे भारत लाया गया है।