लखनऊ- समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, राजभवन घेरने जा रही थीं महिला कार्यकर्ता, महिलाओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन, पेट्रोल-डीजल, LPG के दाम बढ़ने पर प्रदर्शन,

Pictures Azam Husain
महिला सुरक्षा की मांग पर सपा महिला सभा का प्रदर्शन । दारुल शफा B ब्लॉक से हजारों महिलाओं का हुजूम निकला । हज़रतगंज चौराहे को सपा कार्यकर्ताओं ने जाम किया
हज़रतगंज चौराहे को सपा कार्यकर्ताओं ने किया था बंद । पुलिस ने मशक्कत कर कार्यकर्ताओं को गांधी प्रतिमा पर शिफ्ट किया
सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज मामला । आधा दर्जन से ज़्यादा महिला कार्यकर्ता घायल । सिविल हॉस्पिटल भेजे गए घायल । सपा नेताओं का पुलिस पर गंभीर आरोप । पुरुष पुलिसकर्मियों ने महिलाओं पर चलाई लाठियां ।

Picture Azam Husain
लोक भवन की तरफ बढ़ रहे सपाइयों पर लाठी चार्ज । महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था और महंगाई पर था प्रदर्शन ।
सपा महिला सभा प्रदेश अध्यक्ष गीता सिंह घायल । सपा एमएलसी लीलावती कुशवाहा भी घायल । आधा दर्जन महिला कार्यकर्ता सिविल हॉस्पिटल भेजे गए । सपा नेता विकास यादव,विजय यादव ,सागर यादव , मनीष सिंह ,संजय विद्यार्थी भी घायल