महाराष्ट्र में सियासी पारा चरम पर है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलने के बाद अपने इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया और बतााय कि राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
फडणवीस ने पीएम मोदी, अपनी पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। साथ ही गठबंधन के नेताओं का भी धन्यवाद दिया। इसके साथ ही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने की आशंका बढ़ गई है, क्योंकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि प्रदेश में भाजपा और शिवसेना मिलकर कैसे सरकार बनाएंगे।
#DevendraFadnavis ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा#SuryaSamachar #BJP #ShivSena #MaharashtraElection https://t.co/twgHzxYlDf
— Surya Samachar (@SuryaSamachar) November 8, 2019
फडणवीस ने कहा कि जनता ने उन्हें 5 साल सेवा का अवसर दिया। इन पांच सालों में उन्होंने कई संकटों का सामना किया। 5 में से 4 साल महाराष्ट्र में अकाल रहा। उनकी सरकार ने महाराष्ट्र में बहुत काम किया। खासतौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए।
मैंने उद्धव जी के साथ 5 साल काम किया है मैं उनके ऊपर कोई टिप्पणी नहीं करना नहीं चाहता, कोई यह मत समझे की हमे जवाब देना नहीं आता हम अच्छे शब्दो मे जवाब दे सकते है ।
BJP, Shiv Sena should form govt in Maharashtra without further delay: Pawar
Read @ANI Story | https://t.co/a8WwRlfF2a pic.twitter.com/dUiQuoG7p7
— ANI Digital (@ani_digital) November 8, 2019
अफवाह फैलाई जा रही है, हमपर आरोप कर रहे हैं कि हम विधायक तोड़ रहे है, हम रिकॉर्ड पर कह रहे हैं कि हम किसी के विधायक नहीं तोड़ेंगे ।
मेरे इस्तीफा देने के बाद राज्यपाल ने एक्टिंग चीफ मिनिस्टर रहने के लिए कहा है,कोई नया निर्णय मैं नहीं ले सकता सरकार आने तक या कोई व्यवस्था होने तक मुझे सीएम रहने के लिये कहा गया है ।