रामपुर:(शानू खान )
बजट पेश होने केा लेकर पूर्व मंत्री और भाजपा के धुर विरोधी माने जाने वाले आजम खां ने बजट को सिर्फ कारपोरेट जगत को फायदा पहंुचाने वाला बताते हुए कहा है कि देश के मुखिया व बजट बनाने वालेां ने इतनी गलत बयानी की है कि किसी की बात पर भरोसा ही नहीं रह गया है।
बजट के बारे में कोई बात कहने की इसलिए जरूरत ही नहीं है। जिला रामपुर में मौजूद पत्रकारों से श्री खान ने कहा कि जैसा कि टीवी के पर्दे पर देखकर जानकारी हुई है कि विभिन्न मदों में इतना इतना करोड़ दे दिया तो इस पर जरूरी है कि एक तुलनात्मक चार्ट के माध्यम से यह देखा जाये कि पहले क्या था और अब क्या दिया गया है।
इससे पहले कोई राय कायम नहीं की जा सकती। उनका मानना है कि यह जो नया हिन्दुस्तान है उसमें इस बजट की कोई आवश्यकता ही नहीं है। वह पहले और आखिरी इंसान ऐसे हैं कि जो बजट वापिस किये जाने की बात कह रहें हैं। साथ ही सारा पैसा देश के बहुसंख्यक समाज के लड़के लड़कियों को रोजगार दिये जाने पर खर्च होना चाहिए, ताकि वह खालीपन का शिकार न होकर दूसरे मोहल्लों में उपद्रव न करें, ढोंग न रचें, प्रदेश व देश का माहौल खराब न करें।
हिन्दु मुसलमानों में झगड़ा न करायें। उन्हें काम पर लगाईये। क्योंकि उनके पास काम नहीं है इसलिए वह यह सबकुछ कर रहे हैं। उनके पास सिवाए खुराफात के अलावा कोई काम नहीं है।
आज़म खान ने कहा उन्हें रोजगार देना चाहिए। उन्हेांने कहा कि मोदी जी आपका छल कपट बहुत चल गया अब नौकरियां दीजिए। साथ ही राजस्थान के चुनाव पर बोलते हुए कहा कि देख लीजिए क्या अंजाम हुआ है। शायद गुजरात में बेईमानी कराकर आंखों में धूल झांेक ली लेकिन राजस्थान ने आपकी पोल खोल दी है।
लोग लड़ना नहीं बल्कि काम चाहते हैं, मोहब्बत चाहते हैं, फसलों का सही दाम चाहते हैं, जीएसटी का जवाब चाहते हैं, नोटबंदी का जवाब चाहते हैं, 15 लाख का वायदा पूरा करवाना चाहते हैं, हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा पूरा करवाना चाहते हैं।