लखनऊ । एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल और एराज विश्वविद्यालय की ओर से दो दिवसीय अन्तर्राष्टï्रीय सीएमई ऑनको-4 का आयोजन किया गया। इस मौके पर आइआइटीआर के निदेशक डॉ. आलोक धवन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में एराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अब्बास अली मेहदी, उप कुलपति प्रो. फरजाना मेहदी और एराज के प्रधानाचार्य प्रो. एमएमए फरीदी भी मौजूद रहे।

दो दिवसीय अन्तर्राष्टï्रीय सीएमई ऑनको-4 में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद आइआइटीआर के निदेशक डॉ. आलोक धवन ने वातावरण में फैल रहा प्रदूषण इंसानों के लिए बेहद ही खतरनाक है। उन्होंने कहा कि इस जहरीले प्रदूषण पर अगर रोक नहीं लगी तो आने वाले समय में यह प्रदूषण खतरनाक बीमारियों को जन्म देगा।
डॉ. धवन ने प्रदूषण को नियंत्रण करने पर जोर दिया और कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि इस जहरीले प्रदूषण को रोकने में अपना योगदान दें। इस मौके पर एराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अब्बास अली मेहदी ने भी जहरीले प्रदूषण की रोकथाम पर बल दिया और कहा कि युवाओं को प्रदूषण की रोकथाम के लिए आगे आना होगा अन्यथा आने वाले समय में उनको खुद इसके दुष्परिणाम उठाने होंगे। अन्तर्राष्टï्रीय सीएमई ऑनको-4 में मौजूद एराज विश्वविद्यालय की उप कुलपति प्रो. फरजाना मेहदी ने बताया कि एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल और एराज विश्वविद्यालय में पर्सनालाइज्ड मेडिसिन का नया विभाग खुल गया है।

यहां इस क्षेत्र में नई नई तकनीकि पर खोज होगी साथ ही छात्रों का ज्ञानवर्धन होगा। उन्होंने एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल और एराज विश्वविद्यालय में आयोजित अन्तर्राष्टï्रीय सीएमई ऑनको-4 के लिए बधाई भी दी। अन्तर्राष्टï्रीय सीएमई ऑनको-4 में लंदन से आये डॉ. हसन रिजवी ने बताया कि वर्तमान समय में पैथालॉजिस्ट की जिम्मेदारियां काफी बढ़ गयी हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में हर इंसान को हर वक्त अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहना चाहिये। हसन रिजवी ने अपने सम्बेधन में कहा कि पैथालॉजिस्ट को क्लीनिकल मामले में सक्रियता दिखानी होगी। ऑनको-4 में अमेरिका से आये डॉ. अशरफ खान ने थायराइड कैंसर के नये आयामों के बारे में बताया। डॉ. अशरफ खान ने थायराइड मेलीगनेन्सी के सम्बंध में मॉलेक्युलर पहलुओं पर प्रकाश डाला।
वहीं किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के प्रो. एके त्रिपाठी ने रक्त कैंसर की रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एराज लखनऊ मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल और एराज विश्वविद्यालय में पैथालॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. रियाज मेहदी ने विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों और इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के ज्ञान में बढोत्तरी होती है। कार्यक्रम की संयोजक प्रो. निरुपमा लाल ने बताया कि अन्तर्राष्टï्रीय सीएमई ऑनको-4 के दूसरे दिन प्रो. तसलीम रजा के नेतृत्व में कार्यशाला होगी। अन्तर्राष्टï्रीय सीएमई ऑनको-4 में पैथालॉली विभाग के सभी अध्यापक और छात्र भारी संख्या में मौजूद रहे।