डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी मेलानिया दिल्ली के सरकारी स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास’ में शामिल होंगी। पहले उनके इस कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शामिल होना था पर अब उनका नाम कार्यक्रम से हटा दिया गया।
दिल्ली सरकार के सूत्रों के अनुसार, स्कूल सरकार के अधीन आने की वजह से दोनों को इस कार्यक्रम में भाग लेना था। इस फैसले पर अब यह कहा जा रहा है कि अमेरिकी प्रशासन ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि मेलानिया ट्रम्प वहां बिना किसी प्रोटोकॉल के जाना चाहती हैं।
If this news that Delhi CM @ArvindKejriwal & Sisodia have been requested by the US Officials not to attend Delhi Govt School visit of Melania Trump is true.. then it's tragic. Kejriwal is elected leader.. he should be deciding if US Officials & Melina can visit Delhi's school.
— Paresh Rawal fan (@Babu_Bhaiyaa) February 22, 2020
दिल्ली सरकार के सूत्रों का दावा है कि स्कूल के दिल्ली सरकार के अधीन आने के बाद से ही दोनों को कार्यक्रम में भाग लेना था। हालांकि अब उनका नाम हटा दिया गया है। वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रीति शर्मा मेनन का कहना है कि भले ही पीएम नरेंद्र मोदी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आमंत्रण न दें लेकिन उनका काम बोलता है