पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने तेहरान व रियाज़ के संबंधों की बहाली के लिए अपनी कोशिश जारी रखने पर बल देते हुए कहा है कि इन दोनों देशों के संबंध बिगड़ने की अस्ल वजह इस्राईल है।
इमरान ख़ान ने कहा है कि वे ईरान व सऊदी अरब के संबंधों को बहाल करने के लिए अपनी कोशिशों में वृद्धि करेंगे। हाल ही में तेहरान की यात्रा करने वाले इमरान ख़ान ने कहा है कि ज़ायोनी शासन ही ईरान व सऊदी अरब के संबंधों में बिगाड़ की जड़ है। उन्होंने कहा कि इस्राईल कोशिश कर रहा है कि ईरान व सऊदी अरब में लड़ाई हो जाए ताकि वह अपने क्षेत्रीय हितों को हासिल कर सके।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि हम हमेशा से ज़ायोनी शासन की विध्वंसक नीतियों के विरोधी रहे हैं और इन परिस्थितियों में भी हम तेहरान व रियाज़ के संबंधों की बहाली की हर संभव कोशिश करते रहेंगे। ज्ञात रहे कि इमरान ख़ान ने पिछले दिनों तेहरान की यात्रा की थी और इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रपति से मुलाक़ात और वार्ता की थी। उन्होंने इन मुलाक़ातों में ईरान व सऊदी अरब के संबंधों में पाई जाने वाली समस्याओं को दूर करने की कोशिश की थी।