बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। वे 67 वर्ष की थीं। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स लाया गया था।
डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। उनके अस्पताल में होने की खबर सुनकर मोदी सरकार के कई मंत्री एम्स पहुंचे थे। इनमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा प्रकाश जावड़ेकर आदि शामिल हैं।
A glorious chapter in Indian politics comes to an end. India grieves the demise of a remarkable leader who devoted her life to public service and bettering lives of the poor. Sushma Swaraj Ji was one of her kind, who was a source of inspiration for crores of people.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सुषमा जी ने देश के लिए सबकुछ दिया। उन्होंने स्वराज परिवार के प्रति सांत्वना जताई है।
An excellent administrator, Sushma Ji set high standards in every Ministry she handled. She played a key role in bettering India’s ties with various nations. As a Minister we also saw her compassionate side, helping fellow Indians who were in distress in any part of the world.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 6, 2019
पीएम मोदी ने सुषमा स्वराज के निधन को भारतीय राजनीति का गौरवपूर्ण अध्याय बताया है। पीएम मोदी ने कई ट्वीट कर सुषमा स्वराज को याद किया।
We are saddened to hear about the untimely demise of Smt Sushma Swaraj. Our condolences to her family and loved ones. pic.twitter.com/T9wg739c8i
— Congress (@INCIndia) August 6, 2019