नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद लगातार उन पर निशाना साधा जा रहा है. अब नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस से बाहर निकालने की मांग की जा चुकी है. शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से कहा कि वह पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से निकालें क्योंकि सिद्धू ने पुलवामा आतंकवादी हमले के बावजूद पाकिस्तान से वार्ता की पैरवी की थी.
पुलवामा आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. सिद्धू ने पाकिस्तान मौजूद आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से किए गए कायराना हमले की निंदा तो की लेकिन खूनखराबा खत्म करने का स्थाई समाधान तलाशने के लिए वार्ता की पैरवी की. पिछले साल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो चुके सिद्धू ने कहा, ‘कुछ चुनिंदा लोगों के लिए क्या आप पूरे देश को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं और क्या आप किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं?’
Siddu is right"Can You Blame Entire Nation?" Anger Over Navjot Sidhu's Pulwama Remark – NDTV https://t.co/m19cYBnpI1
— sameer (@sameeruddr) February 16, 2019
अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष ने सिद्धू को बर्खास्त नहीं किया तो यह माना जाएगा कि उन्होंने ‘राहुल गांधी के निर्देश पर’ बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या चुप बैठे रहेंगे. हर देशभक्त भारतीय पूछ रहा है कि राहुल उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए राजनीति से ऊपर उठेंगे कि नहीं. सिद्धू को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए