नई दिल्ली :मुसलसल अल्पसंख्यकों के खिलाफ दमनात्मक कार्रवाई के साथ साथ भीड़ तंत्र अपनी तरफ से भी दंगे फसाद में कोई कसर छोड़ नहीं रही है पिछले महीने दिल्ली के चुनाव में एक सभा में भाषण देते हुवे मोदी मंत्रिमंडल के एक मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोगों में जोश भरने के लिये स्टेज से नारे लगाये थे “देश के ग़द्दारों को गोली मारों … को” के बाद से दिल्ली के कई जगह उपद्रव हुवे.
अब यह नारा गली गली लगने लगा है और समाज का माहौल ख़राब कर रहा है. दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पर नारेबाजी करने के आरोप में सीआईएसएफ ने 6 लड़कों को हिरासत में लिया है. दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा संभालने वाली सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ ने कहा है कि शनिवार को सुबह 6 युवक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए.
Men shouting "desh ke gaddaaron ko, goli maaron saaron ki" in broad daylight, in the middle of Delhi, at Rajiv Chowk metro station, earlier this morning. This is how Hindu terror is normalised. Please amplify. Everyone should know the dangerous direction this country is taking. pic.twitter.com/80cKO95MF8
— Mini (@_mini_202) February 29, 2020
मौके पर मौजूद CISF जवानों ने उन्हें तुरंत पकड़ लिया और दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया, सीआईएसएफ के मुताबिक इस घटना का मेट्रो परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.
डीसीपी मेट्रो ने कहा कि 12.30 बजे 6 लड़के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर देश के गद्दारों को…गोली मारो…के नारे लगा रहे थे. इन लड़कों को हिरासत में लेकर राजीव चौक मेट्रो पुलिस स्टेशन पर लाया गया. यहां पर इनसे पूछताछ की जा रही है.
हैरत की बात यह है की देश के विपक्ष और आम लोगोने ने बार बार यह मांग की थी के अनुराग ठाकुर को न केवल मंत्री मंडल सी हटाया जाये बल्कि उनको गिरफ्तार भी किया जाये. मगर सर्कार और दिल्ली पुलिस ने कोई सुध नहीं ली और भाजपा के हरे हुवे दिल्ली असेंबली के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने भी अपनी डगर वही रखी जो सामाजिक वातावरण को ख़राब करने के लिये काफी था. कपिल मिश्रा की इस हरकत के बाद दिल्ली में दंगे फसाद के कई दृश्य उभरे और आज तक न कपिल मिश्रा और न ही अनुराग ठाकुर को गिरफ्तार किया गया .
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जब मेट्रो राजीव चौक स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी, तो इन लड़कों ने नारेबाजी की. पीटीआई के मुताबिक ट्रेन से उतरने के बाद ये लोग CAA के समर्थन में नारेबाजी करते रहे. इस घटना को देखकर सीआईएसएफ तुरंत एक्शन में आई और इन 6 लड़कों को हिरासत में लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप दी.