मेह्र न्यूज़ एजेंसी नें स्विस के हवाले से ख़बर दी है कि सीरिया में पश्चिमी देशों के 6 से 7 सौ आतंकवादी लड़ रहे हैं, पश्चिमी देश दूसरे देशों आतंकवाद पैला रहे हैं।
अख़बार के अनुसार सूमालिसा से अलक़ायदा से सम्बंधित आतंकवादी संगठन अलशबाब में भी अमरीका और ब्रिटेन के आतंकवादी शामिल हैं। अख़बार के अनुसार केनिया के शापिंग मॉल में भी हमले में दो अमरीकी नागरिक शामिल हैं और पूरी दुनिया में सभी आतंकवादी संगठनों का संरक्षण अमरीका और पश्चिमी देश ही करते हैं।