सीरिया और इराक़ में बड़े पैमाने पर आतंकवादी कार्यवाहियों में लिप्त तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल ने सऊदी अरब में हमलों की धमकी दी है।
तकफ़ीरी आतंकवादी गुट ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक ऑडियो रिकार्डिंग में अपने समर्थकों से कहा है कि वह सऊदी अरब पर हमले करें।
आईएसआईएल ने दावा किया है कि यह ऑडियो उसके सरग़ना अबू बक्र अल-बग़दादी की है, जबकि मीडिया में आने वाली रिपोर्टों में कहा गया था कि अल-बग़दादी इराक़ में अमरीकी हवाई हमलों में गंभीर रूस से घायल हो गया है या मारा गया है।
ऑडियो में इस तकफ़ीरी आतंकवादी गुट ने कहा है कि वह अपनी ख़िलाफ़त का दायरा सऊदी अरब और उन चार अरब देशों तक बढ़ा रहा है जो उसके ख़िलाफ़ अमरीका का साथ दे रहे हैं।
अल-बग़दादी ने सऊदी अरब में अपने समर्थकों से आले सऊद शासन के ख़िलाफ़ विद्रोह की अपील करते हुए कहा है कि उन्हें चाहिए कि तानाशाहों के ख़िलाफ़ दुनिया को आग से भर दें।
तकफ़ीरी आतंकवादी सरग़ना का कहना था कि अरब देशों में मौजूद उनके समर्थकों ने उसकी बैयत कर ली है और अब वह इन देशों में अपने गवर्नरों को नियुक्त कर रहा है।
ऑडियो में यह भी दावा किया गया है कि इराक़ और सीरिया में आईएसआईएल के ख़िलाफ़ अमरीका के नेतृत्व में हवाई हमले नाकाम रहे हैं।
courtesy:http://hindi.irib.ir/