प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रूस में तातारिस्तान के क़ाज़ान शहर की एक आपाना विसकिया नाम की मस्जिद, जिसको रूस की ऐतिहासिक मस्जिदों में माना जाता है, जिसके दरवाज़े सालों पहले बंद कर दिये गए थे, दोबारा खोल दिये गये हैं।
रिपोर्ट के अनुसार यह मस्जिद 1771 में बनी थी और 1930 को सोवियत यूनियन के दौर में इसके दरवाज़े मुसलमानों के लिये बंद कर दिये गए थे।
यह मस्जिद अपनी कलाकृतियों और इंजीनियरिंग के लिये जानी जाती है। इसे 1771 में एक बड़े व्यापारी और कैट्रीन द्तीय के सहयोग से बनाया गया था।
उल्लेखनीय है कि 1995 में कुछ इस्लामी संगठनों नें इसके कुछ हिस्सों को खोल दिया था लेकिन अभी हाल ही में मुसलमानों के लिये यह मस्जिद पूरी तरह से खोल दी गई है।